झांसी, नवम्बर 4 -- कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात चोरों ने कई घरों में हाथ साफ करके दहशत पैदा कर दी है। सोमवार मंगलवार की रात कुरेंचानाका में बदमाशों ने कई जगह हाथ साफ किया। छत के सहारे घरों में दाखिल होते हुए चोरी का सामान समेटकर चंपत हो गए। मामले को लेकर एसएचओ ने कहा कि मुआयना किया है, जल्द ही वारदात का खुलासा होगा। मुहल्ला कुरेंचानाका निवासी मनीष चतुर्वेदी सोमवार की रात अपने घर में रात को परिवार के साथ सो रहे थे। आधी रात को छत के रास्ते से दाखिल हुए चोर ने घर में घुसकर कमरों से सामान उठाना शुरू कर दिया। घर में ही रखा मंगलसूत्र उठा लिया और शर्ट की जेब में करीब 5 हजार रुपए भी रख लिए। इतने ही में गृ़हणी ने आहट सुन अपने बेटे को आवाज लगाई। जिसे सुनकर चोर भागा और भागते में कमरे का दरवाजा बंद करते हुए सीढ़ियों के रास्ते छत पर प...