बिजनौर, जुलाई 11 -- चंदक/मंडावर। थाना मंडावर क्षेत्र में अज्ञात चोरों के गिरोह ने एक ही रात में अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन बाइक चोरी कर सनसनी फैला दी। बाइक चोर बाइकों से उनके टायर, रीम, बैटरी व अन्य सामान खोलकर ले गये। सुबह जब बाइक स्वामियों को बाइक गायब मिली तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। राहगीर ने दो बाइक मंडावर मॉर्डन ऐरा पब्लिक स्कूल के सामने आम के बाग में व दो बाइके ग्राम शेखुपुरा के सामने खेत में मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बाइकों को बरामद कर लिया। बाइकों से आधा सामान गायब मिला। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी जबकि क्षेत्र में दो और बाइकें गायब बतायी जा रही हैं। बाइक स्वामी तीन लोगों ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...