मधेपुरा, नवम्बर 12 -- मधेपुरा, हिटी। बेखौफ बदमाशों ने सोमवार की रात शहर में एक पेट्रोल पंप सहित दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। बदमाशों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से करीब दो लाख रुपये चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर पूरे मामले की जानकारी ली। बताया गया कि कर्पूरी चौक के पास सीमेंट, छर आदि की दुकान है। दुकादार कक्कू यादव ने बताया कि सोमवार की रात वह दुकान बढ़ा कर घर चला गया था। स्टाफ मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही कक्कू भी दुकान पहुंचे। देखा कि दुकान के अंदर गल्ले का लॉक टूटा हुआ था। गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये गायाब था। कक्कू ने बताया कि सोमवार को हुई बिक्री के बाद रुपये गल्ले में रखा गया था। बदमाशों ने सीसीटीवी का ...