प्रयागराज, सितम्बर 13 -- यमुनानगर जोन की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया। वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीनों आरोपी लूट, चोरी, छिनैती की वारदात में वांछित थे। इनके पास से तीन तमंचा, कारतूस, बाइक व लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है। एडीसीपी यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में शुक्रवार की देर रात पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान फूलमंडी से अरैल जाने वाले तिराहे के पास एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। नैनी पुलिस व एसओजी ने जब रुकने का इशारा किया, तो पुलिस टीम पर फायर करते हुए बाइक सवार बंधा रोड अरैल की तरफ भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उमाशं...