बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी छविलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव की घटना एक घर में सो रहे थे परिजन तो दूसरा घर था खाली फोटो राजगीर चोरी : चोरी के बाद घर में बिखरे सामान को दिखाती महिला। राजगीर, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के छविलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो भाइयों के घरों के ताले तोड़कर आभूषण, कपड़े समेत करीब 10 लाख की संपत्ति चुरा ली। विजय कुमार की पत्नी पुष्पा सिंहा ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य एक कमरे में सोए हुए थे। रात दो बजे नींद खुली तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। कमरे में रखा एक मोबाइल भी गायब था। किसी तरह दूसरे मोबाइल के माध्यम से पड़ोसी को फोन कर बंद दरवाजा खुलवाया। बाहर निकले पर देखा कि दूसरे क...