धनबाद, अगस्त 10 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। विद्यापतिनगर गोविंदपुर में शनिवार की रात दो पड़ोसी घरों में चोरी हो गई। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर हाथ साफ कर लिया। बादशा चटर्जी के घर 3 सोने की अंगूठी, 2 कड़ा एवं चांदी के एक लॉकेट समेत नकद 30000 रुपए चोरों के हाथ लगे। बादशा शुक्रवार को राखी बंधवाने मां के साथ बहन के घर आद्रा गए हुए थे। रविवार की सुबह पड़ोसी ने मोबाइल से घर में चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही गोविंदपुर आकर उन्होंने गोविंदपुर थाना में इसकी लिखित जानकारी दी। दूसरी चोरी उसके पड़ोसी राजा धीबर के घर हुई। सामने के घर में ताला बंद कर राजा परिवार के साथ दूसरे घर में सोए हुए थे। बंद घर का लाभ उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर करीब 10000 रुपए नकद तथा एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ली। चोरी की जानकारी राजा को रविवार की सुबह हुई। उन्हो...