हजारीबाग, मार्च 10 -- चौपारण, प्रतिनिधि बीती रात थाना क्षेत्र के दो भिन्न भिन्न स्थानों से दो तिपहिया टेंपो पर हाथ साफ किया। इसमें एक टेंपो तो पुलिसिया दबिश और वाहन मालिक की तत्परता से चालक समेत बिहार की सीमा से पहले धरा गया। वहीं दूसरे वाहन की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी हो कि भगहर के रास्ते बिहार तक अवैध शराब आपूर्ति के लिए बडे पैमाने पर चोरी के वाहनों का प्रयोग होता है। अंदेशा है कि एक टेंपो को सुरक्षित बिहार ले जाया गया जबकि दूसरा धरा गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेतरिया मोड के समीप से उतम प्रजापति का तिपहिया वाहन रात में चोरी हो गई। सुबह जब परिजन जागे तो गाड़ी को गायब पाया। वहीं ऐसी ही घटना बसरिया में हुई। परंतु वाहन मालिक ने अहले सुबह पुलिस को खबर कर दिया। साथ ही भगहर रास्ते में लोगों को जानका...