गया, जुलाई 27 -- चंदौती थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में शनिवार की देर रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए दो घरों से 15 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना मोहल्ले के निवासी उपेंद्र कुमार के घर की है, जहां चोरों ने खिड़की की ग्रिल तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और अलमारी में रखे 10 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए। दूसरी वारदात उपेंद्र कुमार के पड़ोसी रवि कुमार के फ्लैट में हुई, जो इन दिनों दिल्ली इलाज के लिए गए हुए हैं। चोरों ने फ्लैट के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर घुसा और घर को पूरी तरह खंगाल डाला। घर से 5 लाख के आभूषण और कीमती सामान चोरी ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों ने पूरी योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया और घटनास्थल के आसपास रातभर पहरा भी दिया। हैरानी की बात यह है कि इसकी भनक तक नहीं ...