फतेहपुर, नवम्बर 18 -- बकेवर। थाना क्षेत्र के पधारा गांव में सोमवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह परिजनों के जागने पर मामले की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरु की है। जल्द खुलासा किये जाने का दावा किया है। गांव निवासी करण अपनी पत्नी सलोनी और मां बदामा के साथ अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी बीच रात करीब एक बजे चोर बगल की दीवार फांदकर घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचे और अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। दूसरी घटना गांव के बीच स्थित राजेश साहू के घर में हुई। उस दौरान राजेश अपनी बेटी के साथ घर पर थे, जबकि उनकी पत्नी मायके में तिलक कार्यक्रम में गई थीं। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और ईंट मारकर दरवाजे की कुं...