गंगापार, सितम्बर 28 -- क्षेत्र में ड्रोन से चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही। शनिवार की रात भरहा, पचदेवरा और देवरी कला गांव के आसमान में ड्रोन जैसी उड़ती वस्तु देखने के बाद ग्रामीणों में संदेह और गहरा गया। वहीं, इसी रात करछना क्षेत्र के भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी अंतर्गत देवरी कला से सटे कचरी गांव और कटका बाजार में दो घरों में चोरी की बड़ी घटना हुई, जिससे लोगों में सनसनी फैल गई। कचरी गांव निवासी सूर्यभान पटेल ने बताया कि देर रात चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नकद व डेढ़ लाख के आभूषण ले उड़े। वहीं कटका बाजार निवासी राम नायक गुप्ता के घर की बाउंड्री फांदकर चोरों ने बाक्स में रखी नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों ने सुबह होते ही पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अनूप कुमार सरोज ने घटनास्थल का...