गोरखपुर, अगस्त 12 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फुलवरिया में रविवार रात दो घरों से एक युवक गहने और मोबाइल चोरी कर लिया। गुलरिहा पुलिस ने केस दर्जकर आरोपित युवक को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजवा दिया। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के फुलवरिया निवासी रजनी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की रात अज्ञात ने घर में घुसकर दो सोने की लॉकेट, बिछुआ, दो जोड़ी कान की बाली समेत झाली व नथुनी चोरी कर लिया। वहीं घर के पास के इरफान का आरोप है कि रविवार रात घर में चारपाई पर मोबाइल रखकर सोया था। सुबह उठा तो मोबाइल गायब मिला। इधर-उधर ढूंढने पर जब मोबाइल नहीं मिला तो पुलिस को लिखित तहरीर दी। गुलरिहा पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक जब गायब मोबाइल पर फोन कि...