सुपौल, अगस्त 2 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि राजेश्वरी थानाक्षेत्र के राजेश्वरी पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या पांच स्थित ब्राह्मण टोला में बुधवार की देर रात तीन घरों में चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना में नगदी, जेवरात सहित करीब लगभग एक लाख की संपति की चोरी का अनुमान है। चोरी की घटना की सूचना के बाद गुरुवार को थाना पुलिस स्थल पर पहूंची और घटना मामले की छानबीन की। पीड़ित परिवार अभिनंदन कुंवर, अरूणा देवी और नुनु मश्रि ने घटना को लेकर थाना को आवेदन दिया है और चोरी गये संपति की बरामदगी की गुहार लगाई गई है। वहीं चोरों द्वारा शंभू मश्रि के घर में चोरी का असफल प्रयास किया गय। आवेदन के अनुसार अभिनंदन मश्रि के घर के मुख्य किवाड़ का कुंडी तोड़कर चांदी के आभूषण व नगदी रखे बक्सा चोर ले गये। वहीं अरूणा मश्रि के घर से भी आभूषण व नगदी पांच हजार सहित बक्सा ल...