नवादा, अगस्त 5 -- कौआकोल, एक संवाददाता पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए थाना क्षेत्र के करमा टांड़ गांव में रविवार की रात्रि चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बना लाखों मूल्य के आभूषण समेत नगदी की चोरी कर ली। बताया जाता है कि करमा टांड़ गांव में सावित्री देवी पति स्व.यमुना दास, पुनिया देवी पति स्व. सुखदेव राम तथा महेश राम पिता स्व. सुखदेव राम के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। घर में सो रहे लोगों के कमरे को बाहर से बंद कर घर रखे लाखों मूल्य के सोने चांदी के आभूषण समेत बक्से में रखे नगदी की चोरी कर ली। घटना को लेकर गृह स्वामी सावित्री देवी पति स्व. यमुना दास ने कौआकोल थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदिका द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रविवार की रात उसके घर में अज्...