औरैया, दिसम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के तीन गांवों में शुक्रवार रात कार सवार चोरों ने ताबड़तोड़ वारदात करते हुए आठ बकरियां चोरी कर लीं। एक ही रात में अलग-अलग गांवों से बकरियां चोरी होने की घटनाओं से बकरी पालने वाले किसानों में भय और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सिम्हारा गांव को निशाना बनाया, जहां भूरे कुशवाह की तीन बकरियां चोरी कर ली गईं। इसके बाद बरउआ गांव में सुघर सिंह की तीन बकरियां उठा ले गए। तीसरी वारदात तुर्कीपुर फफूंद गांव में हुई, जहां किसान प्रवेंद्र उर्फ दीपू यादव की दो बकरियां चोरी की गईं। बताया गया कि तुर्कीपुर गांव में चोरी का विरोध करने पर चोरों ने किसान के पुत्र के साथ मारपीट भी की और कार से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित किसानों ने पुलिस को सूचना दी। एक ही रात में तीन गांवों में बकरी चोर...