हाजीपुर, अप्रैल 15 -- महुआ। एक संवाददाता चोरों ने रविवार की रात मुर्गा फार्म व मोबाइल दुकान सहित तीन दुकानों में चोरी कर ली। सोमवार की सुबह जब दुकानदार जगे और ताला कटा देखा तो उनके होश उड़ गए। चोरी की घटना महुआ थाना के हरपुर गंगाराम स्थित मुर्गा फार्म और चकमजाहिद तेलिया पोखर चौक स्थित मोबाइल दुकान व सुधा कॉर्नर में हुई। मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना के रसूलपुर मुबारक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 के हरपुर गंगाराम में दिलीप कुमार महतो के मुर्गा फार्म में चोरी हुई। बताया गया कि वे महाजन से कर्ज लेकर 1.40 लाख रुपए घर के काम के लिए रखे थे। जो चोर उनके गल्ला से ले गए। साथ ही फॉर्म में रखें बाइक और मोबाइल भी चोरी कर ली। दिलीप कुमार महतो ने बताया कि सुबह 6:30 बजे उठे तो मोबाइल, बाइक नहीं थी। गल्ला देखा तो रुपए गायब थे। चोर फॉर्म में लगी जाली ...