अररिया, मई 5 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा बाजार स्थित पांच दुकानों में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात दुकानों के ताला एवं शटर तोड़कर नगदी सहित लगभग दो लाख रुपये की सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब दुकानदार वहां पहुंचे तो देखा की दुकान का ताला एवं शटर टूटा हुआ है। फुलकाहा लक्ष्मीपुर रोड स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप प्रदीप पोद्दार के साइकिल दुकान, सुधीर कुमार देव के कपड़ा दुकान, पप्पू कुमार यादव के मोबाइल दुकान, अर्जुन भगत के किराना दुकान, कुंदन कुमार यादव के रेडीमेड दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। फुटेज में सभी चोर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। सूचना मिलते ह...