उन्नाव, सितम्बर 17 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार रात बांगरमऊ-संडीला मार्ग स्थित आरएस चौराहे के पास चोरों ने आठ दुकानों के शटर और ताले तोड़कर लाखों रुपये की नगदी-सामान पर हाथ साफ कर दिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन लोगों में असुरक्षा की भावना साफ दिखाई दी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्षेत्र के प्रमुख बांगरमऊ-संडीला मार्ग स्थित आरएस चौराहे पर आठ दुकानों के ताले और शटर तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शीतलगंज निवासी दीपू की किराने की दुकान, बांगरमऊ निवासी महफूज खान का मेडिकल स्...