पाकुड़, अगस्त 11 -- जिले में राजस्व चोरी व अवैध खनिज परिवहन का मामला अपने चरम पर है। अब तक तो बिना माईनिंग के परिवहन सुना है, ओवरलोड का मामला देखा होगा, परंतु माफिया अब सीमाएं लांघ रहे हैं। एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो गाड़ियों का परिचान कर खनिज का अवैध परिवहन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पाकुड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है। शनिवार की शाम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने खक्सा खनन क्षेत्र जाने वाले सड़क से एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर से चलने वाले गिट्टी परिवहन के कार्य में लगे कुल चार ट्रेलर को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने गिट्टी परिवहन कार्य में लगे बीआर 10 जीसी 5898 रजिस्ट्रेशन नंबर का दो ट्रेलर पकड़ा। जिनमें एक ट्रेलर में गिट्टी लोड कर पाकुड़िया की ओर आ रहा था तथा दूसरा इसी नंबर का एक खाली ट्रेलर...