हरदोई, मई 12 -- कल्याणमल। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां-अतरौली मार्ग पर भैनगांव चौराहे पर अतरौली की ओर से तेज रफ्तार पिकअप लोडर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया और पेड़ से टकराकर पलट गया। इससे चालक की मौके और हेल्पर घायल हो गया। वहीं, उसी मार्ग पर कल्यानमल चौराहे पर रोड पार कर रहे बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार की मौत हो गई। पिकअप मालिक राजेश सिंह एक कंपनी के पिकअप लोडर से रोज लखनऊ से नैमिष, मिश्रिख और सीतापुर में डेयरियों पर दूध, छांछ, मट्ठा, घी की सप्लाई करता है। रविवार रात लखनऊ फैक्ट्री से दूध सप्लाई को निकला था। कोथावां-अतरौली मार्ग पर तड़के भैनगांव चौराहे पर पहुंचा। वहां गलत दिशा में आ रही बाइक को बचाने में पिकअप लोडर अनियंत्रित हो गया। फिर सड़क किनारे चाट समोसे की दुकान में टक्कर मार दी। इसके बाद ...