बलिया, जुलाई 14 -- बलिया, संवाददाता। एक ही मामले में रेवती पुलिस ने 22 दिन के अंदर दूसरी बार संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों के आरोपी तथा वादी एक ही हैं। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई अधिकारियों के निर्देश पर की गयी है। हाईकोर्ट में विचाराधीन श्री लंगटू बाबा इंका हड़ियाकला के एक प्रकरण में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। रेवती पुलिस ने 18 जून को देवेंद्र सिंह की तहरीर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (आजमगढ़) दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्त, जीआईसी सिधौली के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव तथा एक अज्ञात लिपिक के खिलाफ विश्वासघात का मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि उस समय पुलिस ने कोर्ट के आदेश को ही हू-ब-हू एफआईआर के रुप में दर्ज कर लिया था। प्रकरण संज...