मधुबनी, अगस्त 10 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित प्रारूप में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही है। जिसने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब नया मामना झंझारपुर इलाकें का है जहां सवर्ण और दलित मतदाताओं को एक ही मकान नंबर में दर्शा दिया गया है। यहीं नहीं, एक ही मकान में दर्जनों लोगों के नाम अंकित किये जाने जैसा चौंकाने वाली गड़बड़ियों से मतदाताओं में रोष है। लखनौर प्रखंड की कैथीनिया पंचायत के बूथ नंबर 270 पर यह गड़बड़ी प्रमुखता से सामने आई है। यहां मकान संख्या 82 में योगेंद्र नारायण झा और उनके बेटों के साथ-साथ चौपाल और दलित वर्ग को भी सूचीबद्ध किया गया है। योगेंद्र नारायण झा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार तक सीमित नहीं है, बल...