बाराबंकी, फरवरी 28 -- रामसनेहीघाट। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन बैंकों की आंखों में धूल झोंककर एक किसान ने एक ही जमीन पर लाखों रुपये का लोन ले लिया। मामले का खुलासा होने पर बैंक प्रबंधक ने टिकैतनगर में किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टिकैतनगर थाने में आर्यावर्त बैंक शाखा रानी कटरा के प्रबंधक अनीश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि रामनरेश निवासी ग्राम भवानीगंज पोस्ट हड़हा ने अपनी कृषि भूमि के कुछ भाग को बैंक के पक्ष में बंधक रखकर किसान क्रेडिट से तीन लाख का ऋण दो सितंबर 2013 को लिया था। परंतु राम नरेश ने ऋण की एक भी किस्त नहीं जमा की। ऋण अदायगी के लिए रामनरेश को बैंक द्वारा कई बार लिखित नोटिस भेजी गई जिसका उसने जवाब नहीं दिया। इस पर बैंक ने रामनरेश की भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की। इस दौ...