लखीसराय, जून 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के माणिकपुर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में माणिकपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र के चलने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों के अनुसार उपचार कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहले माणिकपुर पुलिस के जवान और चौकीदार उप स्वास्थ्य केन्द्र में रहते थे। कई महीना पहले इन जवानों और चौकीदारों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र को खाली कर दिया है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने का कार्य भी नही किया जाता है। वहां प्रसव कराने के सामान भी रखे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...