कुशीनगर, मई 23 -- कुशीनगर। जिल में कई ग्राम पंचायतों के सचिव वर्षों से एक ही ब्लॉक और कलस्टर में तैनात हैं। जबकि स्पष्ट शासनादेश है कि एक गांव के कोई सचिव तीन साल से अधिक तैनात नहीं रह सकता। स्थिति यह है कि एक ही सचिव के पास कई गांवों के चार्ज हैं, जिससे काम की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। ऐसे ही सचिवों पर पारदर्शिता को लेकर भेदभाव के आरोप लगते हैं। शासन द्वारा कुछ महीने पहले ही लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत सचिवों का तबादला करने का निर्देश दिया था ताकि प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहे और विकास कार्यों में गति आये। शासन का मानना है कि एक ही जगह पर वर्षों तक कर्मचारियों के बने रहने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और शासन की छवि भी धूमिल होती है। शासन के आदेशों के बाद भी जिले के कई ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में सचिव लंबे समय बने हुए हैं। नाम ...