मेरठ, अप्रैल 26 -- सफलता संकल्प और संघर्ष से मिलती है। दौराला क्षेत्र निवासी दो बहनों, गंगा और जमुना ने सीमित संसाधन और कठिन परिस्थितियों के बावजूद दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। श्री मल्हू सिंह मटौर आर्य कन्या इंटर कॉलेज दौराला की इन दोनों छात्राओं ने एक किताबों के सेट से पढ़ाई की। स्कूल से आने के बाद दोनों बहनें अपने माता-पिता के साथ उनके काम में हाथ बंटाती थीं और रात में पढ़ाई करती थीं। माता-पिता ने भी दिन रात मेहनत कर बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने बताया उन छात्राओं के पास किताबें कम थीं, लेकिन सपना बड़ा था। दोनों ने मिलकर एक ही बुक सेट से तैयारी की। गंगा, जमुना कहती हैं, टीचर बनेंगी और गांव की दूसरी लड़कियों को पढ़ाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...