हरदोई, सितम्बर 29 -- यूपी के हरदोई में सोमवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की लोडर की टक्कर से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लो़डर भी खाई में घुस गया। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। बाइक पर पति-पत्नी, बहन-भांजा और साला सवार होकर मुंडन संस्कार से लौट रहे थे। हादसा हरदोई-बिलग्राम हाईवे पर सुरसा तिराहा के पास हुआ। सूचना पाकर एसडीएम सदर, सीओ सिटी व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एंबुलेंस मंगाकर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। खुद पुलिस वालों ने एंबुलेंस वालों के साथ मिलकर एक-एक शव को गाड़ी में चढ़ाया। एक साथ पांच लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। संयोग से जिस बच्चे का मुंडन था वह किसी अन्य वाहन पर था। सुरसा थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी संदीप (26) वर्ष के तीन वर्षीय बे...