धनबाद, जनवरी 15 -- बाघमारा, प्रतिनिधि बाघमारा इंदिरा चौक पर बच्चा चोर के आरोप में एक महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाघमारा पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा हैं कि जामाडोबा से एक महिला अपने 8 वर्षीय पुत्र रिवोन राज के साथ खानूडीह स्टेशन से अपने मायके जाने के लिए बाघमारा इंदिरा चौक स्थित ऑटो स्टेंड पहुंची। कहा जा रहा हैं कि उसी वक्त वहां एक महिला सड़क को दूसरी ओर खड़े बच्चे को अपना पुत्र बताते हुए अपने साथ ले जाने लगी। हो हंगामा देखकर मौके पर काफी भीड़ जुट गई। इसी दौरान किसी ने बाघमारा पुलिस को सूचित कर दिया। तत्काल बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाना ले आई। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। इधर बच्चे के साथ ट्रेन से उतरी महिला के मायके से परिजन थाना पहुंच गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...