गोरखपुर, मार्च 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले के पांच केंद्रों पर हो रहा है। इसमें करीब दो हजार परीक्षक उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं। मूल्यांकन के समय कुछ समस्यायें भी आ रही हैं। शिक्षक परिश्रम और सूझबूझ से इनका निस्तारण करते हुए मूल्यांकन कार्य में जुटे हुए हैं। यूपी बोर्ड के मूल्यांकन के लिए तीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। यह शहर में हैं। वहीं दो विद्यालय हाईस्कूल के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। यह शहर से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित हैं। हाईस्कूल के मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की अच्छी उपस्थिति है। वहीं इंटर के मूल्यांकन केंद्रों पर अभी भी पर्याप्त संख्या में परीक्षक नहीं मिल पाए हैं। सूत्रों की मानें तो शहर के एक केंद्र पर मूल्याकन के लिए ...