बाराबंकी, सितम्बर 22 -- सआदतगंज। मनरेगा में धांधली रोकने के लिए श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था लागू होने के बावजूद फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ऐसे हैं कि कार्य स्थलों पर श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक ही ग्रुप फोटो बार-बार अपलोड की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारी भी इस गड़बड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं। रामनगर ब्लॉक के मलौली ग्राम पंचायत में 11 से 17 को छोडकर 21 सितंबर तक अलग-अलग मस्टर रोल में बार-बार एक ही ग्रुप फोटो अपलोड की गई। 21 सितंबर को मस्टर रोल संख्या 4219 से 4223 तक किन्हौली डामर रोड से डेढ़ुआ डामर रोड तक चकबंध निर्माण कार्य के लिए 45 श्रमिकों की हाजिरी दिखाई गई। लेकिन फोटो वही पुरानी अपलोड कर दी गई। इसी तरह सआदतगंज ग्राम पंचायत में भी गड़बड़ी सामने आई है। 8 सितंबर को मस्टर रोल संख्या 4029 से 4034 में रा...