आजमगढ़, सितम्बर 5 -- यूपी के आजमगढ़ में शहर के मड़या मोहल्ले में गुरुवार की रात तमसा नदी के तट पर दो युवकों ने एक ही पेड़ पर फांसी लगा ली। एक युवक की मौत हो गई, जबकि डाल टूटने से दूसरे युवक की जान बच गई। उसे मंडलीय अस्पतल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि दोनों की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर मड़या निवासी 22 वर्षीय सुमित निषाद और 18 वर्षीय आकाश निषाद का घर आस-पास है। दोनों में गहरी मित्रता थी। दोनों दो माह पूर्व काम करने के लिए दिल्ली गए थे। आकाश के परिवार के लोग दिल्ली में रहते हैं। दोनों एक कंपनी में काम कर रहे थे। 20 दिन पहले आकाश की दादी घर आ रही थीं। उनके साथ आकाश और सुमित भी घर आ गए। परिजनों ने बताया कि दोनों की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। गुरुवार शाम मोहल्ले की एक युवती काम कर घर लौट रही थी। गली क...