नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- रणजी ट्रॉफी में शनिवार 25 अक्टूबर को एक अद्भुत रिकॉर्ड बनते हुए देखा गया। रणजी ट्रॉफी के कई दशकों के इतिहास में पहली बार था, जब एक पारी में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली। एक और मौका ऐसा था, जब एक पारी में दो हैट्रिक देखने को मिली थीं। हालांकि, उस मैच में सिर्फ एक ही गेंदबाज ने मैच में डबल हैट्रिक ली थी, लेकिन इस बार दो गेंदबाजों ने ये कमाल किया। दरअसल, रियान पराग की कप्तानी वाली असम की टीम ने दो बार सर्विसेज के खिलाफ लगातार 3-3 गेंदों पर 3-3 विकेट खोए। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सत्र के दूसरे दौर की शुरुआत अलग अंदाज में हुई है। असम वर्सेस सर्विसेज मैच में पहले दिन पहले दो सेशन में दो हैट्रिक देखने को मिलीं। सर्विसेज के लिए अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। दोनों ने मिलकर रणजी ट्रॉफी में एक अद्भुत ...