नई दिल्ली, जुलाई 18 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाकर अपने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। भारत के लिए ये अच्छी खबर नहीं है। जो रूट पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज हैं। हालांकि उनके पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है। वह सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। जो रूट को अंतिम दो मैचों में रिकी पोंटिंग को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ने के लिए 120 रनों की जरूरत है। भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जो रूट ने 50.60 के औसत से 253 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। हालांकि वह शुरुआती मैचों में ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बना सके थे। हालांकि मैनचेस्टर में जो रूट...