उरई, नवम्बर 18 -- फोटो परिचय, 18ओआरआई, 17, कदौरा में सामूहिक विवाह समारोह में जोड़ों को आशीर्वाद देते अतिथिगण। कदौरा। संवाददाता नगर के मेला मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन िकया गया। जिसमें 12 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। खास बात यह रही कि समारोह में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।इसमें पांच जोड़ों ने निकाह कुबूला तो वहीं, सात ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में कदम रखा। कैपेबल इंडिया ट्रस्ट संस्थान के तत्वधान में सर्व जातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें िहन्दू जोड़ों ने सात फेरे लिए तो पांच मुस्लिम जोड़ों का कलमा पढ़ा कर निकाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे ने वर वधु को उपहार भेंट करते हुए उनको शुभकामनाएं दी। इस दौरान रविकांत शिवहरे ने कहा कि दहेज की रोकथाम लगाने के लिए...