प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। प्रयागराज में कला व संस्कृति के तीन महत्वपूर्ण विभाग एक ही परिसर में बनाने की योजना पर कार्य तेज कर दिया गया है। संस्कृति विभाग उप्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय अभिलेखागार, क्षेत्रीय पुरातत्व और पांडुलिपि पुस्तकालय को ममफोर्डगंज स्थित उप्र लघु उद्योग निगम के कार्यालय में बनाया जाएगा। इसको लेकर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को पत्र लिखा है। क्षेत्रीय अभिलेखागार के प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जमीन चिन्हित किए जाने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी और निगम का निरीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...