हमीरपुर, दिसम्बर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर का बस स्टैंड जाम का नया गढ़ गया है। यहां से दिन में किसी भी वक्त बगैर जाम में फंसे निकलना नामुमकिन है। स्कूली छात्र-छात्राएं भी जाम का शिकार हो रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों से लेकर कचहरी की आवाजाही करने वाले वकीलों के लिए भी जाम नासूर सारीखा हो गया है। डिपो का एरिया कम होने और बसों की संख्या बढ़ने से समस्या उत्पन्न हुई। डिपो परिसर में ही वर्कशॉप का संचालन अब मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। वर्कशॉप का निर्माण पांच किमी दूर कुछेछा में चल रहा है, मगर दूसरी किस्त के इंतजार में अभी निर्माण अटका हुआ है। जिसके चलते बस स्टैंड में जाम की समस्या से जल्द निजात मिलती नहीं दिख रही है। हमीरपुर डिपो परिसर में आगे बसें खड़ी होती हैं और ठीक उसी के पीछे वर्कशॉप का संचालन होता है। जहां बसों की मरम्मत के साथ ही धु...