लखनऊ, जून 20 -- दुबग्गा इलाके में एक ही परिसर में दो मदरसे चलाकर संचालक रिजवानुल हक ने कई साल तक करीब 50 बच्चों की छात्रवृत्ति हड़पी। उसके मदरसे की मान्यता कक्षा एक से पांच तक थी पर वह उसके ऊपर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करता था। उसके खिलाफ जब अल्पसंख्यक जिला कल्याण विभाग से जांच के आदेश हुए तो यहां बंद कर उन्नाव जनपद भाग गया। वहां से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विद्यार्थियों के नाम से फार्म भराए और फिर छात्रवृत्ति हड़प ली। इस मामले में जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने संचालक रिजवानुल हक के खिलाफ मुकदमा जाली दस्तावेज तैयार करने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में दुबग्गा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा ने बताया कि रिजवानुल हक मदरसा जामिया सादिया लिल और मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद इलाह अरबिक स्कूल का संचा...