लखनऊ, अक्टूबर 3 -- एक ही परिसर में दो नए बिजली कनेक्शन देने के लिए अलग-अलग एस्टीमेट बनाने पर शारदा नगर उपकेंद्र के जेई आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी की गई। ऊर्जा मंत्री से बिजनौर के खटोला निवासी लाल जी ने शिकायत की थी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने लेसा को जांच के निर्देश दिए थे। मामले के अनुसार 21 मई को कुंती देवी पत्नी लाल जी, निवासी ग्राम खटोला, तहसील सरोजनी नगर, लखनऊ ने 02 किलोवॉट घरेलू कनेक्शन के लिए आवेदन किया। अवर अभियंता(जेई) आशुतोष कुमार ने निकटतम दूरी 120 मीटर दर्शाते हुए 03 एलटी पोल प्रस्तावित कर 76,892 रुपये का एस्टीमेट बनाया। इसे पोर्टल पर अपलोड किया पर उपभोक्ता ने उक्त धनराशि जमा नहीं की। 18 जून को फिर उसी परिसर पर लाल जी, निवासी ग्राम खटोला, तहसील सरोजनी नगर, बिजनौर ने 02 किलोवाट घरेलू ...