पीलीभीत, फरवरी 25 -- पीलीभीत। बरखेड़ा के वार्ड नंबर दस में एक ही परिवार के एक दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। थाना क्षेत्र के कस्बे में एक परिवार ने रात में उर्द मसूर की दाल खाई और सो गए। रात में क़दीर अहमद को दो बार उल्टी व चक्कर आए। इसके बाद वे पानी पीकर सो गए। सुबह जब क़दीर के भाई ज़हीर अहमद उठे और अन्य लोग नहीं उठे तो घबरा गए। आसपास के लोगों को बुला कर 108 एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस को बुलाया। दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और परिवार के सभी 12 लोगों को बरखेड़ा सीएचसी लेकर पहुंचे व उपचार शुरू कराया गया। ज़हीर अहमद पुत्र हबीब अहमद ने बताया कि भाई क़दीर अहमद(40), सगीर अहमद (30),तबस्सुम पत्नी(32) पत्नी कदीर अहमद, फरहाना (28) पत्नी ज़हीर अहमद, फराह (15) पुत्री कदीर अहमद, अली (7) पुत्र कदीर अहमद, रिफा (13) पुत्री कदीर अहमद, इल्मा (12) पुत्...