मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथ पर होने से बीएलओ को परेशानी हो रही है। हर बीएलओ को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेवारी मिली है। अलग-अलग बूथ होने से समन्वय बनाना मुश्किल हो रहा है। इसकी जानकारी देते हुए रविवार को वार्ड 40 के पार्षद मो. इकबाल हुसैन ने बताया कि इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए संबंधित परिवारों को उनके घर पर फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही लोगों की मदद के लिए उन्होंने अपने कार्यालय पर कर्मियों को तैनात किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...