सहारनपुर, फरवरी 16 -- रामपुर मनिहारान गांव जानखेड़ा में एक ही परिवार के लोगों में आपस में हुई कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें चार लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने तीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोतवाली रामपुर मनिहारान की चौकी इस्लामनगर के अंतर्गत गांव जानखेड़ा में एक ही परिवार के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें जमकर चले लाठी डंडों में यशपाल, संदीप, आयुष, सोनू, गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रामपुर में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद यशपाल, संदीप, आयुष को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आपस में झगड़ा हो गया है। दोनों की तरफ से तहरीर आ गई है। जांच की जा रही है।

हि...