अयोध्या, नवम्बर 19 -- बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत जेरूआ में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के दो दर्जन से अधिक लोग अचानक उल्टी-दस्त और बेहोशी की शिकायत के बाद बीमार पड़ गए। जानकारी के अनुसार राम आशीष कोरी के छोटे पुत्र की बारात विदा होने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान परिवार और अतिथियों ने दाल और चावल का भोजन किया। भोजन करने के कुछ ही देर बाद कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परशु राम कोरी, पत्नी कृष्णा देवी, रामराज कोरी सहित परिवारजनों का कहना है कि भोजन से किसी तरह के संक्रमण होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बीमार लोगों को आनन-फानन में बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित निजी अस्पतालों से दवा लेकर इलाज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...