मधुबनी, जनवरी 24 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। एक साथ सहोदर दो भाइयोंका डूबने से हुई मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। गांव में रहे सरस्वती पूजा का उत्सासह अचानक मातम में बदल गया। भसान की चल रही तैयारी को छोड़ सैकड़ों की भीड़ बररी के बाणेश्वर स्थान स्थित बानगंगा तालाप पर जुट गई। रमेश मिश्र सहित अन्य स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से तीनों डूबे बच्चे को बाहर निकाला गया। अनुमंडल अस्पताल,बेनीपट्टी पहुंचे शिवम एवं आयुष को एसीएमओ डॉ.एसएन झा,डीएस डॉ.विकास एम हरिनंदन सहित अन्य चिकित्सकों की अथक प्रयास के बावजूद दोनो किशोर को नहीं बचाया जा सका। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल लाने में अधिक विलंभ होने के कारण वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। तीसरे डूबे बच्चे आयूष को पूपरी ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ें मार रोन...