मैनपुरी, जनवरी 28 -- प्रयागराज सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने के बाद मंगलवार को तीनों के शव घर पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मृतकों के परिजनों को ढ़ांढस बंधाने पहुंची। महाकुंभ में स्नान करने के बाद पूरा परिवार वापस लौट रहा था। अयोध्या जाते समय स्कॉर्पियो, डीसीएम से टकरा गई जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से पूरा कस्बा शोक में डूबा है। कस्बा करहल के किशनी रोड निवासी रोडवेज चालक मनोज गुप्ता ने नए साल पर स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। वे अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद पूरा परिवार अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था। प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर सोमवार की सुबह 7 बजे कोहडोर टोल प्लाजा के निकट संत कबीरनगर के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही डीसीएम ने स्कॉर्प...