गिरडीह, दिसम्बर 29 -- बिरनी। प्रखण्ड के बटलोहिया गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य मां तलिया देवी, बेटा रामदेव यादव एवं पोती गीता देवी की सड़क हादसे में शुक्रवार को दर्दनाक मौत हो गई थी। रविवार को घटना की सूचना पर रविवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो एवं जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव मृतकों के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उन्होंने इस घटना को दुःखद बताया एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं परिजनों को हर सम्भव मदद करने एवं दिलाने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात बटलोहिया निवासी रामदेव यादव अपनी मां तलिया का इलाज कराने अपनी पुत्री गीता देवी एवं मौसी भूसिया देवी के साथ कार से धनबाद जा रहे थे । तभी राजगंज के डोमनपुर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चालक समेत दो लोग ...