बदायूं, सितम्बर 24 -- हरियाणा के करनाल हाईवे पर हुआ हादसा एक गांव के पूरे कुनबे को उजाड़ गया। सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की ख़बर जैसे ही घर पहुंची, सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया। देखते ही देखते गांव से एक ही परिवार की चार अर्थियां उठीं और माहौल मातम में डूब गया। चीख़-पुकार, रोने की आवाज़ें और टूटे हुए रिश्तों की खामोशी ने पूरे गांव को गहरे ग़म में डुबो दिया। दरअसल बिल्सी कोतवाली के बुधनी गांव के रहने वाले ओमपाल पुत्र शिवदयाल ने बताया कि उनके भाई जसवीर अपने पूरे परिवार के साथ पंजाब के होशियारपुर में मेहनत मजदूरी करते थे। दो अक्टूबर को उनकी बेटी की शादी होने वाली थी, जिसको लेकर जसवीर 30 वर्ष, जोगेंद्र का बेटा रोहित 10 वर्ष और राजेंद्र की छह साल की बेटी संध्या के साथ पिकअप में सवार होकर गुधनी आ रहे थे। इसी दौरान हरि...