मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में हुई मां- बेटे और पिता की मौत के बाद तीनों का शव शहजादपुर पंचायत पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। एक घर से तीन शव एक साथ उठता देख लोगों की आंखें नम हो गयीं। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मालूम हो कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत के बदियाबासा गांव निवासी एक परिवार गुरुवार को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढ़ली गांव अपने रिश्तेदार के यहां शादी समाहरोह में शामिल होने जा रहे थे। खगड़िया जिले में भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। शहजादपुर पंचायत के बदियाबासा निवासी 55 वर्षीय मंजू देवी, 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार रजक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि पिता 60 वर्षीय आनंदी र...