मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- राजगढ़। क्षेत्र के खम्हरिया में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया। गांव के घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतकों के घर पहुंचकर ग्रामीणों ने ढाढ़ंस बंधाया। मृत चारों पट्टीदारी में रिश्तेदार हैं। इसमें दो सगी बहनें भी हैं। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी श्यामाप्रसाद हैं। उनके परिवार के कुल पंद्रह लोग बुधवार की सुबह पांच बजे घर से निकले। लूसा रेलवे स्टेशन पहुंचकर पैसेंजर ट्रेन पर सवार हुए। ट्रेन का चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर चार पर ठहराव हुआ। सभी लोग प्लेटफार्म पर उतरने के बजाय रेलवे ट्रैक की ओर उतरने लगे। ट्रेन से उतरकर ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जाने लगे। उसी दौरान कालका मेल आ गई। नान स्टाप कालका मेल की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। इसमें चार लोग श्यामप्र...