नवादा, सितम्बर 4 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दत्तरौल गांव में बुधवार को एक ही परिवार के दत्तरौल कला आहर में डूबने से हुई मौत के बाद कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। इस घटना से न केवल परिवार एवं गांव के लोग अपितु आसपास के गांवों के लोग भी काफी सदमे में है। एक ओर जहां गांव में कर्मा एकादशी को ले काफी उत्साह था। लोग अपने घरों में पूजा की तैयारी में जुटे थे। घरों में ढोल बाजे बजाए जा रहे थे। दूसरी ओर एक साथ गांव के चार लोगों की मौत से सारा उत्साह और उमंग गम में बदल गया। गांव में मातम छाया हुआ है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के लोग पहुंच रहे हैं। घटना के बाद हर कोई मर्माहत है। पीड़ित परिवार को लोग ढाढस बंधा रहे हैं। दत्तरौल गांव के आहर में बुधवार को तालाब में डूब...