बक्सर, नवम्बर 6 -- अनोखा वोट डालने के बाद बेटों और पोते के साथ तस्वीर खिंचवाई रोजगार और सकारात्मक बदलाव के लिए सभी ने वोट किया फोटो संख्या- 43, कैप्सन- जासो मध्य विद्यालय बूथ पर मतदान करने के बाद एक साथ खड़े एक ही परिवार के तीन पीढ़ी के सदस्य। बक्सर, कार्यालय संवाददाता। सदर विधानसभा क्षेत्र के जासो मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर गुरुवार को लोकतंत्र का अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने साथ मिलकर मतदान किया। वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा (70) जासो के रहने वाले हैं। वे गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी कमला देवी (70), पुत्र रंजीत कुमार व शशिभूषण वर्मा और पोते श्रीकांत वर्मा के साथ वोट डालने पहुंचे थे। उनका बूथ जासो मध्य विद्यालय पर था। उनके पुत्र रंजीत कुमार और शशिभूषण वर्मा ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता...