रामपुर, नवम्बर 28 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को शहर के आश्रम पद्धति इंटर कालेज मैदान परिसर में विवाह समारोह का आयोजन किया गया। एक ही पंडाल में वेद मंत्र और आयतें गूंजती रहीं। इस समारोह में कुल 850 जोड़े शामिल थे। विवाह एवं निकाह जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उपस्थिति में पूरी विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि यह समारोह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और पात्र परिवारों को सम्मान के साथ आर्थिक सहायता उपलब्...